जल्दी करना चाहते हैं बच्चा तो रोजाना खाएं ये चीजें, बढ़ेगी फर्टिलिटी
सिगरेट, हुक्का, सिगार या किसी भी तरह का धूम्रपान और नशा ना करें.फोटोः गूगल फ्री इमेज
जंकफूड और प्रोसेस्ड फूड ना खाएं.फोटोः गूगल फ्री इमेज
कैफीन, कॉफी, चाय और एल्कोहल का सेवन बंद कर दें.फोटोः गूगल फ्री इमेज
शुगर और शुगरयुक्त खादय पदार्थों का सेवन कम करें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
आर्टिफिशियल स्वीटनर्स का सेवन कम करें.फोटोः गूगल फ्री इमेज
डेयरी प्रोडक्ट से मिलने वाले सैचुरेटिड फैट का सेवन कम करें.फोटोः गूगल फ्री इमेज
डायट में फाइबरयुक्त खाद्य पदार्थों का सेवन बढ़ा दें.फोटोः गूगल फ्री इमेज
ऑयली फूड जैसे फिश, नट्स और ऑयल को अपनी डायट में शामिल करें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
अपनी डायट में फ्रूट्स और वेजिटेब्लस की मात्रा बढ़ा दें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
होलग्रेन चीजें जैसे ब्राउन राइस, ओट्स और होलब्रेड खाने की मात्रा बढ़ा दें.
जितना संभव हो ऑर्गेनिक फूड खाएं. फोटोः गूगल फ्री इमेजफोटोः गूगल फ्री इमेज
अगर आप बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको अपनी डायट में कुछ ऐसी चीजों को शामिल करना चाहिए जो आपकी फर्टिलिटी को बूस्ट करेंगे. साथ ही कुछ ऐसी चीजों को छोड़ें जो फर्टिलिटी को कम करती हैं. जानिए, उन्हीं चीजों के बारे में.फोटोः गूगल फ्री इमेज
ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.फोटोः गूगल फ्री इमेज
क्या आप बच्चा करने की प्लानिंग कर रहे हैं? क्या आप चाहती हैं कि आप भी जल्दी से प्रेग्नेंट हो जाएं? अगर हां, तो आज हम आपको बता रहे हैं आपको क्या करना चाहिए.फोटोः गूगल फ्री इमेज