Mirzapur की सफलता के बाद अब क्या कर रही हैं गोलू, डिंपी और बीना जी, यहां जानिए
वैसे, हर्षिता के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो फिलहाल उनके पास कोई प्रोजेक्ट्स नहीं है लेकिन जल्द ही उनकी झोली में कुछ नए प्रोजेक्ट गिरने वाले हैं. वैसे, हर्षिता के अलावा मिर्ज़ापुर में नजर आने वाली बाकी अभिनेत्रियां आजकल क्या कर रही हैं. आइए जानते हैं.
श्वेता त्रिपाठी: 'मिर्ज़ापुर' के दूसरे सीज़न में गोलू की भूमिका में जान डाल चुकीं श्वेता जल्द ही आपको अपकमिंग 'मूवी टिकट टू बॉलीवुड' में नज़र आएंगी.
वेबसीरीज 'मिर्जापुर' ने कई कलाकारों की किस्मत चमका दी. इनमें से एक हैं हर्षिता गौर जिन्होंने सीरीज़ में गुड्डू और बबलू की बहन 'डिंपी' का किरदार निभाया. इस किरदार में हर्षिता को काफी पसंद किया गया. इस सीरीज़ में हर्षिता अपना बेहतरीन काम दिखाकर काफी चर्चा में रहीं और दर्शकों ने उन्हें हाथों हाथ लिया. हाल ही में हर्षिता ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट की हैं.
रसिका दुग्गल: निर्भया गैंगरेप पर बनी अवॉर्ड विनिंग वेबसीरीज 'दिल्ली क्राइम' से लेकर कॉमेडी फिल्म 'लूटकेस' तक में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं रसिका जल्द ही रबीन्द्रनाथ टैगोर की एक कहानी पर बनने जा रही फिल्म 'दरबान' में दिखेंगी.उन्होंने मिर्ज़ापुर में बीना त्रिपाठी का किरदार निभाया था.
इन तस्वीरों के साथ हर्षिता ने खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा, “क्यूं ना लिखे गए लफ्ज़ों में अक्सर ख़्याल मेरे मुझे लेकर इतने सारे थे सवाल मेरे उन सवालों की गहराई में ही कहीं छिपी थी मैं आज निकली तो साथ निकले सारे डर फिलहाल मेरे।”
ईशा तलवार: 'मिर्ज़ापुर 2' में माधवी यादव का किरदार निभाने वाली ईशा तलवार का करियर भी चल निकला है. वह अब जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' में नज़र आएंगी.