इस लड़की ने लिया स्पाइस फूड चैलेंज, पहुंची हॉस्पिटल
इससे पहले भी शैनन ड्रंक चैलेंज ले चुकी हैं जिसमें उनका मुंह छिल गया था. शैनन बताती हैं कि वे कई बार स्पाइसी फूड खा चुकी हैं लेकिन ऐसी प्रॉब्लम पहली बार हुई. फोटोः यूट्यूब
जब मैंने डॉक्टर्स को स्पाइसी फूड और अपनी बीमारी के बारे में बताया तो वे हंसने लगे. तब मुझे अहसास हुआ कि नूडल्स खाने से मेरी ये हालत हुई है. हालांकि बाद में मुझे अपने किए पर खूब हंसी आई. फोटोः यूट्यूब
शैनन ने बताया कि स्पाइसी फूड खाने के बाद मुझे बहुत तेज दर्द होने लगा जबकि मेरे दोस्त जिसने मेरे साथ ये चैंलेज लिया था उसके साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ. जब मैं अगले दिन पू के लिए गई तो मुझे पू से बहुत ब्लीडिंग हुई. फोटोः यूट्यूब
मैनचेस्टर की रहने वाली शैनन ने कहा कि बेशक ये जानलेवा चैलेंज है लेकिन ये सफल रहा. शैनन ने ये भी कहा कि उसे यकीन था कि वो इस चैलेंज को आसानी से कर लेगी लेकिन उसे ये अंदाजा नहीं था कि उसे हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ेगा. फोटोः यूट्यूब
शैनन ने अपने 20 साल के एक दोस्त कीलन के साथ मिलकर इस चैलेंज को एक्सपेट करते हुए खुद का वीडियो बनाया. फोटोः यूट्यूब
डॉक्टर्स ने उसे आई ड्रिप्स पर भी रखा और फ्यूचर में दोबारा ऐसी गलती ना करने की चेतावनी दी है. कोलनस्कॉपी होने से पहले शैनन ने बताया कि इसे इंफ्लेमेट्री बाडल डिजीज है. फोटोः यूट्यूब
शैनन गौल्डिंग नाम की 20 वर्षीय इस लड़की को पू से उस समय ब्लीडिंग होने लगी जब उसने बेहद स्पाइसी नूडल्स खाने का चैंलेज लिया. फोटोः यूट्यूब
एक लड़की ने स्पाइसी फूड खाने का चैलेंज दिया लेकिन चार दिन के अंदर ही महिला के बम से ब्लीडिंग होने लगी. फोटोः यूट्यूब
आजकल बेहद खतरनाक और जानलेवा चैलेंज का ट्रेंड जोरों पर है. लोग एक-दूसरे को खतरनाक चैलेंज देते हैं. हैरानी की बात ये है कि युवा इसमें बढ़-चढ़कर भाग भी लेते हैं. आज हम आपको ऐसे ही जानलेवा चैलेंज के अंजाम के बारे में बताने जा रहे हैं. फोटोः यूट्यूब
पिछले महीने शैनन ने नूडल्स का चैलेंज अपने दोस्त कीलन के साथ लिया था जिसमें तकरीबन 119 रूपए के स्पाइसी नूडल्स खा गए. फोटोः यूट्यूब