Rannvijay Singha से लेकर Bani J तक, जानिए आजकल क्या कर रहे हैं Roadies के कंटेस्टेंट?
रणविजय सिंघा: रणविजय रोडीज़ के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक हैं. पहला सीज़न जीतने के बाद वह एमटीवी पर वीजे बन गए और कई शो होस्ट किए जिनमें स्पिल्ट्सविला और रोडीज़ के आगे के सीज़न शामिल हैं. उन्होंने लंदन ड्रीम्स और मिसमैच्ड जैसी फिल्म और वेबसीरीज़ में काम किया है.
बानी जे: बानी जे रोडीज़ के इतिहास की सबसे चर्चित महिला प्रतिभागी हैं.रोडीज़ 3 में नज़र आने के बाद के बाद वो वीजे बनीं जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा और वेबसीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज में नज़र आईं जो कि एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हुई थी.
आयुष्मान खुराना: आयुष्मान रोडीज़ के दूसरे सीज़न में नज़र आए थे जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह बॉलीवुड के सबसे सक्सेसफुल एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने फिल्म विक्की डोनर से बॉलीवुड में कदम रखा था.
प्रिंस नरूला: रोडीज़ X2 से प्रिंस का करियर चल निकला. वह बिग बॉस 9 के विनर बने और कई टीवी शो में भी नज़र आए. मौजूदा समय में उन्हें रोडीज़ के जज के रूप में देखा जा रहा है.
टेलीविजन की दुनिया में कई रियलटी शो आए गए लेकिन एमटीवी रोडीज़ की पॉपुलैरिटी सालों से बरकरार है. यह सबसे ज्यादा चलने वाले रियलटी शोज़ में से एक है. इस शो के जरिए कई कंटेस्टेंट की किस्मत खुली और वह सफलता की सीढ़ी चढ़ गए. आज हम बात करते हैं इन प्रतिभागियों की और जानते हैं कि कौन क्या कर रहा है?