पांच राज्यों के नतीजों के बाद अबतक के बड़े उलटफेर
एबीपी न्यूज़ | 11 Mar 2017 12:18 PM (IST)
1
यूपी में बीजेपी ने रचा इतिहास, 300 सीटों पर चल रही है आगे. इस लहर नही सूनामी कहेंगे.
2
मणिपुर के मुख्यमंत्री इबोबी जीते, वहीं 16 सालों तक भूख हड़ताल पर रहीं इरोम शर्मिला को मिले बस 90 वोट.
3
यूपी के मुस्लिम आबादी वाली सीट देवबंद से बीजेपी उम्मीदवार बृजेश जीत गए हैं.
4
वहीं गोवा के सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर भी अपनी सीट से हार गए.
5
खेलों की तरह चुनाव भी उलटफेर से भरे होते हैं. आज पांच राज्यों के जो चुनाव नतीजे आए हैं वो भी काफी उलटफेर भरे रहे हैं. जानिए बड़ी बातें- एक बड़े उलटफेर में उत्तराखंड में सीएम हरीश रावत चुनाव हार गए हैं.