ऐसे बनवाए नया पासपोर्ट, ये बातें जानना बेहद जरूरी
अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के सहयोगी फारुक टकला की गिरफ्तारी के बाद विदेश मंत्रालय यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर टकला ने कैसे पासपोर्ट हासिल किया और कैसा उसका नवीकरण भी करा लिया.
इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप नया पासपोर्ट बनवा सकते हैं और कैसे उसका नवीनीकरण यानि कि रिन्यूवल करा सकते हैं.
नया पासपोर्ट बनवाने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन फॉर्म भरें. कृपया पासपोर्ट फॉर्म में अपना नाम, पता और अन्य जानकारियां बेहद सावधानी से भरें.
फॉर्म भरने के बाद ऑनलाइन पेमेंट पर जाएं और निर्धारित फीस जमा करें. इसके बाद आपको एक तारीख दी जाएगी, इस दिन आपको अपने सभी जरूरी कागजात ले कर पासपोर्ट सेवा केन्द्र जाना होगा.
इसके बाद पुलिस वेरीफिकेशन और LIU वेरीफिकेशन की जाती है, जिसके बाद आप अपना पासपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं.
पासपोर्ट के रिन्युवल के लिए भी यही प्रक्रिया अपनानी होती है. एक तरह से कहें तो दोबारा नया पासपोर्ट बनवाना होता है, सिर्फ पासपोर्ट नंबर पिछले वाला होता है.