बेड टी पीने के हो सकते हैं कई नुकसान, जानें क्या हैं ये
बेड टी से पेट में एसिड का स्तर बढ़ाता है. इससे एसिडिटी की समस्या होने लगती है और पाचन तंत्र बिगड़ जाता है.
बेड टी पीने से शरीर आयरन को एब्जॉर्व नहीं कर पाता जिससे आयरन की कमी होने लगती है. यदि आपको आयरन की कमी है या एनीमिया है तो बेड टी बिल्कु्ल ना लें.
सुबह सवेरे बेड टी पीने से दांतों संबंधी समस्याएं बढ़ने लगती हैं. इससे कैविटीज होने का खतरा बढ़ जाता है. बैक्टीरिया बढ़ने के साथ ही मसूड़ों में सूजन और मसूड़ों संबंधी बीमारियां बढ़ने का खतरा भी रहता है.
इंफेक्शन होने के खतरे बढ़ जाते हैं. सुबह-सवेरे उठते ही चाय पीने से पेप्टिक अल्सर और इस जैसे कई इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है.
क्या आपको भी सुबह सोकर उठते ही चाय चाहिए होती है? लेकिन क्या आप जानते हैं ये दिन की शुरुआत करने का अच्छा तरीका नहीं है. ये ना सिर्फ आपके दांतों को प्रभावित करती है बल्कि आपने पाचन तंत्र के साथ-साथ आपकी ओवरऑल हेल्थ के लिए भी खराब है. चलिए जानते हैं बेड टी पीने से सेहत को क्या-क्या खतरे हो सकते हैं. सभी फोटोः गेटी इमेज
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.