किससे शादी करने जा रही हैं 'सिंघम गर्ल' काजल अग्रवाल, जानिए कुछ दिलचस्प बातें
बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री काजल अग्रवाल जल्द ही विवाह बंधन में बंधने जा रही हैं. वह 30 अक्टूबर को अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू को अपना हमसफर चुनेंगी.
काजल गौतम से शादी के बाद भी अपना एक्टिंग करियर जारी रखेंगी.वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'इंडियन' 2 की शूटिंग के इंतज़ार में हैं जिसकी शूटिंग कोरोना लॉकडाउन के बाद अटकी हुई हैं.
2013 में आई अक्षय कुमार स्टारर स्पेशल 26 में भी उनके काम को काफी सराहा गया था.
उनकी अगली तेलुगू फिल्म 'मोसागल्लू' भी रिलीज के लिए तैयार है.
2011 में उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों पर फोकस बढ़ाया और फिल्म 'सिंघम' (2011) में अजय देवगन के अपोजिट नजर आईं. इसी फिल्म के बाद काजल को सिंघम गर्ल के नाम से बुलाया जाने लगा.
काजल शादी को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. हाल ही में उन्होंने बहन के साथ पायजामा पार्टी की और उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की.
गौतम इंटीरियर डिज़ाइनर हैं और वह ऑनलाइन स्टोर चलाते हैं.
2009 में आई तेलुगू फिल्म 'मगधीरा' उनके करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई थी. इसके बाद काजल साउथ सिनेमा पर ही फोकस करने लगी थीं.
2007 में वह अपनी पहली तेलुगू फिल्म 'लक्ष्मी कल्याणम' में दिखी थीं लेकिन इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'चंदामामा' से उन्हें उन्हें पहचान मिली थी.
35 साल की काजल ने हिंदी फिल्मों में 'क्यों हो गया न' से डेब्यू किया था जिसमें उनका बहुत ही छोटा सा रोल था.
पिछले दिनों काजल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात का खुलासा करते हुए कहा था कि बिजनेसमैन गौतम को अपना जीवन साथी चुनने जा रही हैं.
काजल बेहद सिंपल तरीके से मुंबई में शादी करेंगी . कोविड 19 के कारण उनकी शादी धूमधाम से नहीं होगी. 30 अक्टूबर से एक दिन पहले ही 29 अक्टूबर को हल्दी और मेहंदी की रस्में होंगी.