किसी ने चुकाया किराया तो किसी ने खरीदी शराब...जानिए पहली सैलरी के साथ स्टार्स ने क्या किया
आमिर खान : एक्टर आमिर खान की पहली कमाई 1000 रूपए बताई जाती है. कहते हैं कि यह पैसे आमिर ने अपनी मां को दे दिए थे.
पहली सैलरी मिलना उन चंद खुशियों में से एक होता है जिन्हें आप जीवन भर याद रखते हैं. हमारे स्टार्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. आपने यह तो पढ़ा होगा कि स्टार्स को शुरूआती दौर में कितने पैसे मिले थे या उनकी पहली सैलरी क्या थी. लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल में यह बताने वाले हैं कि आपके पसंदीदा स्टार्स ने अपनी पहली सैलरी को खर्च कैसे किया था. आइए जानते हैं.
इरफ़ान खान : दिवंगत एक्टर इरफ़ान खान बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया करते थे. कहते हैं कि यहां से उन्हें 25 रूपए की पहली कमाई हुई थी जिस उन्होंने सेव कर लिया था, ताकि अपने लिए सायकिल खरीद सकें.
शाहरुख़ खान : किंग खान की पहली कमाई 50 रुपए थी जो उन्हें पंकज उधास के एक कॉन्सर्ट से मिले थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन पैसों से शाहरुख़ खान आगरा में ताज महल घूमने चले गए थे.
ऋतिक रोशन : फिल्म आशा में बतौर बाल कलाकार नज़र आने वाले ऋतिक को उस समय इस फिल्म के लिए 100 रुपए मिले थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋतिक ने इन पैसों से अपने लिए एक टॉय कार खरीदी थी.
कल्कि कोचलिन : एक्ट्रेस कल्कि लंदन के एक रेस्तरां में बतौर वेट्रेस काम काम कर चुकी हैं यहां से मिलने वाले पैसों से वह अपना किराया भरा करती थीं.
रणदीप हुड्डा : मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के एक रेस्तरां में काम कर चुके रणदीप को प्रति घंटा 8 डॉलर तक मिलता था. इसके साथ ही रणदीप गाड़ियां धोकर भी 40 डॉलर तक कमा लिया करते थे. खबरों की मानें तो जो पैसे रणदीप गाड़ियां धोकर कमाते थे उससे वह अपने लिए बीयर खरीदते थे.