सावधान, पुरुषों के लिंग में हो सकता है फ्रेक्चर, इन बातों पर जरूर दें ध्यान
ब्रिमिंगम के द ब्लैडर क्लीनिक के यूरोलॉजिकल सर्जन डॉ. रिसर्च विने का कहना है कि पीनाइल फ्रेक्चर का सबसे बड़ा कारण सेक्सुअल जिमनास्ट है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
सेक्स एक्सपर्ट ट्रेसी कॉक्स कहती हैं कि पार्टनर को धीरे से पकड़ते हुए सहज तरीके से सेक्स करने से आप पीनाइल फ्रेक्चर से बच सकते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
पीनाइल फ्रेक्चर आमतौर पर उस समय होता है जब पुरुष बेहद उत्तेजित हो इंटरकोर्स या मास्टरबेशन करते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
मेल ऑनलाइन की एक खबर के मुताबिक, पिछले साल ब्रिटेन के 47 वर्षीय एक पुरुष के पेनिस में उत्तेजक सेक्स करने के दौरान फ्रेक्चर हो गया था. उसने बताया कि फ्रेक्चर होने के 12 घंटे के बाद तक उसे इस बात का आभास नहीं हुआ. हालांकि उसे सेक्स के दौरान बहुत दर्द होता रहा लेकिन वो फ्रेक्चर होने के बाद भी वो अपनी पत्नी के साथ सेक्स करता रहा. साथ ही उसने इस दौरान इरेक्शन को भी मेंटेन किया.फोटोः गूगल फ्री इमेज
रिसर्च में पाया गया कि जो लोग पीनाइल फ्रेक्चर का शिकार हो चुके हैं उन्हें अक्सर इरेक्शन में दिक्कत आती हैं. ऐसे पुरुषों को इरेक्टाइल डिस्फंक्शन समस्याएं होती हैं. इतना ही नहीं, ऐसे लोग जीवन भर पेनफुल सेक्स की समस्या से पीडित रहते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
रिसर्च के मुताबिक, 1924 से लेकर अब तक दुनियाभर में 1600 मामले पीनाइल फ्रेक्चर केस दर्ज किए जा चुके हैं. इस आंकड़े के मुताबिक, लगभग 16 मामले हर साल ऐसे आते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
कई स्टडीज के मुताबिक, आमतौर 50 फीसदी मामलों में पीनाइल फ्रेक्चर के दौरान बहुत तेज क्रैक होने की आवाज होती है.फोटोः गूगल फ्री इमेज
क्या आपने कभी सुना है कि लिंग में भी फ्रेक्चर हो सकता है? जी हां, इसे पीनाइल (Penile) फ्रेक्चर के नाम से जाना जाता है. इसी पर आधारित कुछ फैक्ट्स एक रिसर्च के दौरान बताएं गए हैं. चलिए जानते हैं इस फ्रेक्चर के बारे में. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.