'स्टुडेंट ऑफ द ईयर 2' में दिखेंगी तारा सुतारिया, विनोद मेहरा के बेटे को कर रही हैं डेट, यहां देखें
तारा सुतारिया अपनी आने वाली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’को लेकर बेहद खुश हैं. खुश होने के पीछे उनकी वजह भी खास है, क्योंकि तारा को करियर की पहली फिल्म धर्मा प्रोडक्शन जैसे नाम बैनर की मिली है और इस फिल्म में सफल मूवी ‘बागी 2’ के अदाकार टाइगर श्राफ उनके साथ मुख्य भूमिका में होंगे.
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में तारा सुतारिया का लुक कुछ ऐसा होगा. कल ही धर्मा प्रोडक्शन ने उनका लुक जारी किया. इस फिल्म में तारा के साथ अनन्या पांडे भी दिखेंगी. तीनों स्टार कास्ट का ये लुक कल रिलीज हुआ. फिल्म 23 नवंबर को रिलीज होगी.
ये तो बात हुई उनके रील लाइफ की लेकिन अब बात करते हैं रियल लाइफ की तो यहां तारा सुतरिया काफी दिनों से एक अदाकार को डेट कर रही हैं.
इस बात के सबूत तारा के इंस्टाग्राम अकाउंट से मिलते हैं कि वे लंबे समय से दिवंगत बॉलीवुड एक्टर विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा को डेट कर रही हैं.
बता दें कि तारा के साथ रोहन की ये सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई है.
बता दें कि तारा के साथ रोहन की ये सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई है.
करण जौहर की सुपरहिट फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का सीक्वल ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में तारा के साथ चंकी पांडेय की बेटी अनन्या पांडे भी नजर आएंगी.
आप में से कम ही लोग जानते होंगे की तारा एक अच्छी डांसर भी हैं.
तारा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों की ये तस्वीरें इनके बीच के करीबियों की ओर इशारा करती है.