शोर-शराबे से चाहते हैं मुक्ति तो आपके लिए ही बनी है ये जगह, लेकिन 45 मिनट से ज्यादा नहीं टिक पाएंगे
अंदर से ये रूम एकदम साइलेंट है. ये इस हद तक साइलेंट है कि इसका बैकग्राउंड शोर -9.4 डेसिबल है. इस चैंबर का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी नाम आ चुका है. फोटोः यूट्यूब
आपको बता दें, ये चैंबर लोगों को टॉर्चर करने के लिए नहीं बनाया गया बल्कि बड़ी कंपनियां यहां आकर अपने प्रोडक्ट को टेस्ट करती हैं कि वो कितना लाउंड है. वहीं नासा अपने अंतरिक्ष यात्रियों को हेल्प करता है कि स्पेस में कितना साइलेंट है. फोटोः यूट्यूब
ये कक्ष इतना शांत है कि आप अपनी हार्टबीट आसानी से सुन सकते हैं, कई बार आप अपने लंग्स का साउंड, पेट की गर्गलिंग तक सुन सकते हैं. हालांकि आम लोगों को ये जगह विचलित कर सकती है. फोटोः यूट्यूब
लेकिन अब तक का रिकॉर्ड है इस जगह पर कोई भी 45 मिनट से ज्यादा नहीं टिक पाया है. फोटोः यूट्यूब
ये एन्कोइकिक चैम्बर मिनेसोटा में ऑरफील्ड लैबोरेट्रीज में मौजूद है. इस जगह को दुनिया की सबसे शांत जगह कहा जाता है. फोटोः यूट्यूब
इस चैंबर के फांउडर स्टीवन ओरफील्ड का कहना है कि मैं लोगों को इस अंधेरे कक्ष में बैठने के लिए चुनौती देता हूं. मैं दावा कर सकता हूं कि 45 मिनट से ज्यादा कोई भी वहां टिक नहीं पाएगा. फोटो: लिंक्डइन
आजकल हर कोई थोड़ा सी शांति और शोर-शराबे से मुक्ति चाहता है. ऐसे में एक एन्कोइकिक चैंबर बनाया गया है. फोटोः यूट्यूब