जानें, मीनाक्षी चौधरी का डेंटिस्ट से एफबीबी मिस इंडिया बनने तक का सफर
मॉडल ने आगे बताया कि जब वो क्लास थर्ड में थी तभी से मिस इंडिया विजेताओं कि तस्वीर काट कर अपने मिरर पर चिपका दिया करती थी. उनके बचपन में दो ही सपने थे पहला डॉक्टर बनने का और दूसरा मिस इंडिया बनने का था. आज वो दोनों ही सपने पूरे हो गए हैं. तस्वीर: इंस्टाग्राम
एक इंटरव्यू में जब मीनाक्षी से पूछा गया कि आपने मेडिकल से मिस इंडिया पेजेंट में क्यों कदम रखा है. इसपर उन्होंने कहा, ये तो मेरा बचपन से सपना था कि मैं मिस इंडिया कम्पटीशन में पार्टिसिपेट करुं. तस्वीर: इंस्टाग्राम
इसके बाद वो फेमिना मिस इंडिया का ग्रांड फिनाले में पहली रनर-अप भी रही थीं. तस्वीर: इंस्टाग्राम
साल 2018 में एफबीबबी कलर्स फेमिना मिस ग्रांड इंडिया का खिताब जीत चुकी मीनाक्षी चौधरी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई बोल्ड तस्वीर शेयर की है. इसमें वो ब्लैक ड्रेस में पहनी हुई नज़र आ रही हैं. तस्वीर: इंस्टाग्राम
मीनाक्षी ने एफबीबी के साल 2018 में हुए ब्यूटी पेजेंट से करियर की शुरुआत की जहां उन्होंने पटियाला ऑडिशन में क्राउन जीता था. तस्वीर: इंस्टाग्राम
मॉडल ने बेचुलर में डेंटल सर्जरी में डिग्री हासिल की है. तस्वीर: इंस्टाग्राम