कभी खुद हवा में लटकी तो कभी सितारों को हवा में लटकाया, जानना नहीं चाहेंगे कौन है ये हसीना
अनुष्का परवानी ने अपने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो, खुद की तस्वीरें और सेलेब्स की योगलेट्स करते हुए तस्वीरें पोस्ट की हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
जिस तरह से पिलाटे के दौरान हवा में रहना होता है ठीक वैसे ही इस ट्रेनिंग में होता है. फोटोः इंस्टाग्राम
योग की जिस फॉर्म में अनुष्का को महारत हासिल है उसे योगलेट्स कहा जाता है. आप इसे फ्लाईफिट भी कह सकते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
अनुष्का मुंबई के बांद्रा में रहती हैं और उनका योग सेंटर भी वहीं मौजूद हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
अनुष्का का अपना अनुष्का योग स्टूडियो भी है जिसमें वे चैलेंज लेकर सेलेब्स को उनके मन-मुताबिक फिटनेस के हिसाब से ट्रेनिंग देती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
अनुष्का मलाइका अरोड़ा से लेकर करीना कपूर, तुषार कपूर तक को योग ट्रेनिंग देती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
दरअसल, अनुष्का सिर के बल या यूं कहें कि हवा में उलटा लटक कर योग करना ज्यादा पसंद करती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
अनुष्का पॉवर योग, कपल योग को ज्यादा महत्ता देती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
जी हां, हम बात कर रहे हैं योग ट्रेनर अनुष्का की. अनुष्का सेलिब्रिटी योग ट्रेनर हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
अक्सर आपने अपने पसंदीदा सितारों को जिम और ट्रेनिंग सेंटर के बाहर स्पॉट किया होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं आपके फेवरेट सितारों को खुद को फिट करने के लिए खूब मेहनत करनी पडती है. लेकिन इनकी फिटनेस के पीछे हाथ है अनुष्का परवानी का. फोटोः इंस्टाग्राम