16 साल की उम्र से बंजर जमीन पर लगाने लगा पेड़, अब 31 सालों में बना दिया पूरा जंगल
आपको बता दें, इस काम के लिए 2015 में जादव को पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है. वाकई जादव का काम काबिले तारीफ है. फोटोः इंस्टाग्राम
जादव ने 1359 एकड़ जमीन पर जो जंगल बनाया है अब वहां जानवर भी खुशी-खुशी रहते हैं. इस जंगल में हिरण, हाथी, चीते, भैंस, गाय, गैंडे के अलावा भी कई जानवर आपको दिखेंगे. फोटोः इंस्टाग्राम
जादव ने तभी से वहां पेड़ लगाने शुरू कर दिए. इसके लिए जादव रेतीली जमीन पर जाते थे. वहां कोई नहीं जानता था कि जादव क्या करते हैं. जादव मंजुली आईलैंड में ही पले-बढ़े हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
दरअसल, जादव ने 16 साल की उम्र में यानी 1979 में असम की मंजुली नामक जगह पर देखा की कम पेड़ होने से सांप तेज धूप के कारण मर रहे हैं. ऐसे में जादव ने मंजुली को बचाने की सोची. फोटोः इंस्टाग्राम
जादव ने जिस आईलैंड पर पेड़ लगाए अब वहां बहुत से जानवर भी आराम से रहते हैं. कहते हैं लोगों के पेड़ काटने से वहां की जमीन बंजर होने लगी थी. फोटोः इंस्टाग्राम
ये कोई और नहीं बल्कि जादव पायंग हैं. जादव को फॉरेस्टन मैन ऑफ इंडिया के नाम से भी जाना जाता है. फोटोः इंस्टाग्राम
कहते हैं कुछ कर गुजरने का हौसला हो तो उसे कोई नहीं रोक सकता. ऐसा ही कुछ इस पुरुष के साथ है. फोटोः इंस्टाग्राम