जब ‘फर्स्ट किस’ ने बचाई जान, जानें क्या है ये दिलचस्प मामला
फर्स्ट किस किसी के लिए भी रोमांटिक और स्वीट हो सकती है. लेकिन कई बार फर्स्ट किस ऑक्वर्ड और वर्स्ट भी होती है. लेकिन क्या किस कभी कोई जिंदगी बचा सकती है? फोटोः यूट्यूब
हालांकि ये हमेशा नहीं हो सकता कि किस जान बचाए लेकिन कई बार ऐसा हो सकता है. पिछले साल अक्टूबर में 56 वर्षीय मैक्सा मोंटोमेरी अपने साथ डॉ. एंडी को पैडल बोर्डिंग के लिए लेकर गए. फोटोः यूट्यूब
हालांकि सर्जरी के बाद दोनों ने एक-दूसरे को रीयल किस भी किया. लेकिन आज दोनों एक स्ट्रांग कपल की तरह लोगों की जिंदगी बचाने का काम बखूबी कर रहे हैं. फोटोः यूट्यूब
दरअसल, मैक्स की सिचुएशन काफी सीरियस थी. ऐसे में एंडी ने बिना सोचे समझे मैक्स को माउथ किस किया. ये एंडी की फर्स्ट किस थी जिसमें रोमांस नहीं था लेकिन वे कैमरे में कैद हो गई. हालांकि मैक्स इसके लिए एंडी का शुक्रिया अदा करते हैं क्योंकि इस माउथ किस से मैक्स की जान बच गईं. फोटोः यूट्यूब
अब ये दोनों मिलकर लोगों को बीच किनारे इमरजेंसी होने पर क्या करें, क्या ना करें, उसकी ट्रेनिंग देते हैं. फोटोः यूट्यूब
दोनों सांता क्रूज बीच गए थे जहां मैक्स अचानक गिर गए. उनकी छाती धूप से जल रही थी और वे पूरी तरह निढाल थे. वे बीच के किनारे एकदम से गिर पड़े. फोटोः यूट्यूब
अगले दिन मैक्स की कोरोनरी बायपास सर्जरी हुई. एंडी ने मैक्स को वादा किया कि वो उसकी केयर करेगी और उसे छोड़कर नहीं जाएगी. आज ये दोनों साथ हैं और इनकी कैमिस्ट्री काफी स्ट्रांग हैं. फोटोः यूट्यूब
मैक्स लक्की थे कि उनके साथ डॉ. एंडी थीं. एंडी ऐनिस्थीयलॉजिस्टः हैं और उन्हें इमरजेंसी सिचुएशन की ट्रेनिंग मिली हुई थी. फोटोः यूट्यूब
एंडी बताती हैं कि मैं मैक्स की केयर के अलावा कुछ और नहीं सोच पा रही थी. डॉक्टर्स ने बताया कि कि उनके दिल में 17 मिनट तक डिफिब्रिलेटर प्राप्त करने में सक्षम था जिससे उनकी जान जाते-जाते बची. फोटोः यूट्यूब