पुष्कर में वीकेंड एंजॉय करने पहुंचीं किश्वर सहित टीवी की कई बड़ी अभिनेत्रियां, देखें तस्वीरें
पुष्कर में अक्सर ही बॉलीवुड और टीवी के सितारे वीकेंड एंजॉय करने जाते हैं. हाल ही में टीवी की कुछ नामी-गिरामी अभिनेत्रियां यहां पहुंचीं.
इन सितारों के साथ खतरों के खिलाड़ी 8 और झलक दिखला जा के रनर अप रहे शांतनू माहेश्वरी भी यहां मस्ती करते नजर आए. बता दें कि शांतनू ने इन खूबसूरत अभिनेत्रियों के साथ यहां एक फिटनेस सेशन का आयोजन किया है.
राजस्थान के पुष्कर में इन दिनों टीवी सेलेब्स का जमावड़ा लगा हुआ है.
पुष्कर पहुंचने वाली टीवी के इन सितारों में पूजा गौर, म्रुनल ठाकुर, अबिगेल पांडे, प्रियंका तालुकदार, रिद्धी दोगरा शामिल हैं.
इन सभी कलाकारों ने वीकएंड के दौरान फीटनेस के लिए वर्कआउट किया और पुष्कर के मशहूर साउंड साइट्स को भी एंजॉय किया.
सफेद स्वीमिंग सूट पहने किश्वर को आप इस तस्वीर में साफ तौर देख सकते हैं. किश्वर ने ये तस्वीर अपने इंस्टा पर पोस्ट की है.
इस दौरान सेलेब्स ने स्वीमिंग पूल में मजेदार नाश्तें का लुत्फ भी लिया. इस तस्वीरों में आप टीवी एक्ट्रेस अबिगेल पांडे को स्वीमिंग पूल में देख सकते हैं.
अनन्या अरोड़ा ने भी अपनी ये तस्वीर इंस्टा पर पोस्ट की है.