काला चश्मा बाइक रैली में दिखा किश्वर और सुय्यश का चुलबुला अंदाज़
ABP News Bureau | 18 Jan 2017 01:54 PM (IST)
1
पिछले सीज़न में धमाल मचाने वाली किश्वर 'काला चश्मा बाइक रैली' में सुय्यश के साथ पहुंची.
2
35 साल की किश्वर और 27 साल के सुय्यश पति-पत्नी हैं.
3
वे 'प्यार की ये कहानी' और 'एक हसीना थी' जैसे सीरियल्स में नज़र आ चुकी हैं.
4
इस मौके पर उन्होंने ज़ी सिनेमा वर्ल्ड टीवी प्रिमियर के लिए फिल्म बार-बार देखो को प्रमोट किया.
5
तस्वीरों में आप बिग बॉस फेम किश्वर मर्चेंट और सुय्यश राय को देख सकते हैं.