Birthday Special: किरण खेर का 65वां जन्मदिन आज, अनुपम खेर ने तस्वीरें शेयर कर दी खास अंदाज में बधाई
अभिनेत्री से नेता बनीं किरण खेर का आज जन्मदिन है. वह 65 साल की हो गई हैं. इस मौके पर उनके पति और एक्टर अनुपम खेर ने उन्हें विश किया है.
अनुपम खेर ने एक प्यारा मैसेज लिखा है. उन्होंने लिखा, 'जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरी सबसे प्यारी किरण. भगवान तुम्हें दुनिया की सारी खुशियां दे. तुम्हें लंबी और स्वस्थ जिंदगी मिले.'
लॉकडाउन के चलते वह अपने संसदीय क्षेत्र चंडीगढ़ में हैं, जबकि अनुपम खेर और उनका बेटा सिकंदर खेर उनके पास नहीं है.
इसी के साथ अनुपम खेर ने किरण खेर की कुछ थ्रोबैक तस्वीरें भी शेयर की हैं. इसमें वह उनके फिल्मी करियर की शुरुआत से लेकर सांसद बनने तक का सफर दिखाई देता है.
अनुपम खेर ने अपने परिवार के फोटो भी शेयर की है. इसमें वह किरण के साथ बैठे हुए हैं जबकि सिकंदर उनके पीछे खड़े हैं. ये तस्वीर सिकंदर के बचपन के दिनों की है.
अनुपम खेर ने आगे लिखा, 'माफ करना इस वक्त तुम चंडीगढ़ में हो और मैं, सिकंदर तुम्हारे साथ नहीं है. हम तुम्हें याद करते हैं. जल्द ही मुलाकात होगी.
साल 1955 के 14 जून को उनका जन्म चंडीगढ़ में हुआ. वह चंडीगढ़ से ही सांसद हैं. वह हमेशा काफी एक्टिव रहती हैं और सोशल मीडिया के जरिए भी सामाजिक हित के लिए काम करती हैं.
इसके अलावा अनुपम खेर ने एक अखबार के फ्रंट पेज की फोटो शेयर की है. इस अखबार के फ्रंट पेज पर किरण खेर का इंटरव्यू छपा है. इस पर उनकी एक तस्वीर भी है.
किरण ने खेर ने कुछ दिनों पहले अनुपम खेर के साथ थ्रोबैक तस्वीर शेयर की थी. यह एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर है. इसमें दोनों के चेहरे पर स्माइल है और यह उनके जवानी के दिनों की तस्वीर है.
किरण खेर ने देवदास, मैं हूं ना, वीर ज़ारा, दोस्ताना, रंग दे बसंती, ओम शांति ओम जैसी कई फिल्मों में एक मां की भूमिका निभाई. उनके किरदार को काफी पसंद किया गया.