‘बट’ की मसाज करवाते हुए पोस्ट की वीडियो, ऐसी फिगर बनाने के लिए भी की है बहुत मेहनत
फोटोः इंस्टाग्राम और वीडियो
हालांकि किंबर्ली अक्सर इस बात को स्वीकार करती हैं कि उन्होंने बिकनी फिगर बनाने के लिए ना सिर्फ बहुत मेहनत की है बल्कि उन्होंने सर्जरी भी करवाई है.
इन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता कि ये दो बच्चों की मां हैं.
आपको बता दें, किंबर्ली ने कुछ समय पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया है. उसके बाद से ही वे अपनी बॉडी को फिट करने में लगी हुई हैं. हालांकि उनका पहले भी एक बड़ा बेटा है.
लेकिन किंबर्ली ने बट की कभी सर्जरी नहीं करवाई.
किंबर्ली अभी फिगर को अधिक शेप देने के लिए अगला ट्रीटमेंट लेने वाली हैं लेकिन तब तक वे इस वीडियो से अपने फैंस को खुश कर रही हैं.
हालांकि उन्होंने टॉवल से खुद को कवर किया है लेकिन मसाजर मैन उनके बम की मसाज कर रहा है और किंबर्ली मजे से वीडियो बनवा रही हैं.
इसके लिए उन्होंने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जिसमें में न्यूड हैं और बदन पर टॉवल ढका हुआ है.
36 वर्षीय किंबर्ली अब छुट्टियों पर हैं. इस दौरान वे चाहती थी कि उनके बम तस्वीरों में अच्छे आएं.
ब्रिटीश मॉडल और एक्ट्रेस किंबर्ली वॉल्श ने हाल ही में एक ऐसी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसे देखकर सब हैरान है.