किम सिस्टर्स की चमकी किस्मत, 'विक्टोरिया सीक्रेट' के साथ काम करने का मिला मौका
हो भी क्यों ना आखिर किम सिस्टर्स को बिकिनी के सबसे नामी ब्रांड विक्टोरिया सीक्रेट के साथ काम करने का मौका मिला है. फोटोः इंस्टाग्राम
किम सिस्टर्स ने अपनी ये खुशी सोशल मीडिया पर भी जाहिर की है. फोटोः इंस्टाग्राम
सभी ने एंजेल का अवतार लेकर व्हाइट बिकिनी में ना सिर्फ फोटोशूट करवाया है बल्कि साथ में रैंप पर वॉक किया है. ये बहनें अक्सर साथ में कई प्रोजेक्ट करती नजर आती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
इन सभी बहनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
किम सिस्टर्स का कहना है कि विक्टोरिया सीक्रेट के साथ काम करना किसी सपने से कम नहीं है. फोटोः इंस्टाग्राम
इन सिस्टर्स ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां और उनकी चारों बहनें इस समय सातवें आसमान पर हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
किम कर्दाशियां, कोल कर्दाशियां, कर्टनी कर्दाशियां, केंडल जेनर और काइली जेनर सभी विक्टोरिया सीक्रेट ब्रांड के लिए व्हाइट बिकिनी और विंग्स पहन रैंप वॉक करती नजर आईं. फोटोः इंस्टाग्राम