बचपन की याद दिलाते हुए किम ने 8वीं क्लास की तस्वीर इंस्टाग्राम पर की शेयर
किम अभी 38 साल की हैं.
किम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर BOLD तस्वीरें साझा करने से गुरेज नहीं करती हैं.
किम ऐसी सेलिब्रिटी हैं जिन्होंने सबसे पहले पेपर मैग्जीन के लिए फोटोशूट कराकर रातों-रात इंटरनेट पर आग लगा दी थी.
किम कार्दशियां ने स्कूल टाइम की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. उन्होंने तस्वीर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जब वो कैथोलिक स्कूल की स्टूडेंट थीं और उस समय वे क्लास 8th में पढ़ती थीं. अब इस फोटो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
गैरतलब है कि मैग्जीन का टाइटल भी 'ब्रेक द इंटरनेट' था.
हाल ही में एलुर फैशन मैग्जीन के लिए भी किम ने हॉट फोटोशूट करवाया.
बताते चले कि किम अपने बोल्ड और हॉट फोटोशूट की वजह से चर्चा में रहती हैं.
अमेरिका के न्यूयॉर्क में चल रहे फैशन शो MET GALA 2018 में किम इस बार अपने जलवे नहीं बिखेर पाईं.
उन्होंने फोटो में स्कूल यूनिफॉर्म पहना हुआ था.