एक दिसबंर को होने वाले लॉन्च के टीज़र में सुनहरी चमकार बिखेरती नज़र आईं किम
उनके फेम का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इंस्टा पर उनके एक करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं. उनकी ये सभी तस्वीरें वहीं से ली गई हैं. आगे देखें उनकी चंद और इंस्टा तस्वीरें-
वे अपने पति, बच्चों और सोशल लाइफ से जुड़ी तमाम तरह की जो तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं उससे उनके फैंस को राहत की सांस मिलनी चाहिए कि किम फिर से अपने फॉर्म में लौट रही हैं.
लेकिन हाल के दिनों में उन्होंने तस्वीरों की सबसे बड़ी साइट इंस्टा पर जैसी तस्वीरें डालनी शुरू की हैं उससे वे वापसी करती दिख रही हैं.
इसे लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया और तरह-तरह की फब्तियां भी कसी गईं.
फ़ोटोशॉप के युग में उनके फैंस को उनकी सेल्युलाईट वाली बॉडी को स्विकारना काफी मुश्किल लगा.
बीच में भी उनकी चंद तस्वीरें आईं थीं जिनमें उनकी बॉडी में सेल्युलाईट साफ दिखाई दे रहा था.
इसके बाद वे लंबे समय तक लाइमलाइट से दूर रहीं और सोशल मीडिया पर भी पहले से काफी कम आक्रामक हो गईं.
किम कर्दाशियां को रियलिटी टीवी स्टार और सोशल मीडिया सनसनी के तौर पर जाना जाता है.
ये घटना फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुई थी और इससे किम हिलकर रह गई थीं.
बताते चलें कि साल 2016 के अक्टूबर महीने में उनके साथ लूट की एक घटना हुई थी.
करोड़ों दिलों की धड़कन किम कर्दाशियां ने अपनी ये तस्वीर इंस्टा पर पोस्ट करके जानकारी दी है कि आने वाली पहली तारीख यानी एक दिसंबर को वे कुछ धमाकेदार करने वाली हैं. उन्होंने लिखा है कि उनकी बॉडी पर लगे Ultralight Beams highlighters & glosses का लॉन्च इसी तारीख को होगा. देखने वाली बात होगी कि पहली तस्वीर में बेहद उम्दा नज़र आ रहीं किम उस दिन अपने फैंस के सामने और किस रूप में नज़र आती हैं.