बहन की बर्थडे पार्टी में पति के प्यार में डूबी नजर आई किम, ये रहीं तस्वीरें
फोटोः इंस्टाग्राम और स्नैपचैट वीडियो
कर्टनी कार्दशियां की जन्मदिन की केक काटते हुए.
वह कान्ये की गोद में बैठने और उनके गाल पर किस करने से पहले पूछती हैं, बेबी, आप डेव चैपेल के पास जाना चाहते हैं या आप स्टूडियो जाना चाहते हैं.
अपने स्नैपचैट अकाउंड पर किम ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें किम और कान्ये की नजदीकियां झलक रही हैं.
वहीं उस दौरान उनके पीछे खड़े फिल्म निर्माता डेविड मैसल कहते हैं, जिन विवाहित जोड़ों को मैं जानता हूं उनमें से आप लोग सर्वश्रेष्ठ हैं.
रियलिटी टीवी स्टार इस दौरान स्ट्रैपलेस टॉप और स्कर्ट पहने हैं.
वीडियो की क्लिप में जब वह एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं.
इस सवाल का जवाब दिए बिना कान्ये ने उनके होंठों को चूम लिया.
रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां और उनके रैपर पति कान्ये वेस्ट, कर्टनी कार्दशियां की जन्मदिन की पार्टी में काफी करीब नजर आए.
आपको बता दें, किम कार्दशियां और कान्ये के दो बच्चे हैं. अब ये तीसरे बच्चे की तैयारी कर रहे हैं.