लोग नहीं चाहते थे किम कर्दाशियां से रैपर कान्ये वेस्ट शादी करें, जानें क्यों
हाल ही में किम कार्दशियां ने इस बात का खुलासा किया है कि उनके पति कान्ये वेस्ट को उन्हें डेट ना करने की सलाह दी गई थी. फोटोः इंस्टाग्राम
कान्ये को लोगों ने उनके कॅरियर के बर्बाद होने तक चेताया. लेकिन कान्ये ने किसी भी चीज की परवाह किए बिना किम को अपनाया था. फोटोः इंस्टाग्राम
किम ने बताया कि कान्ये को यहां तक भी कहा गया कि तुम ऐसी लड़की को कैसे डेट कर सकते हो जिसका सेक्स टेप लीक हो गया है. फोटोः इंस्टाग्राम
किम और कान्ये पहली बार 2006-2007 में दोस्त बने थे लेकिन इनकी पहली मुलाकात 2002 या 2003 में हुई थी. फोटोः इंस्टाग्राम
हालांकि किम कर्दाशियां को इससे काफी पब्लिसिटी मिली लेकिन इससे उनके निजी संबंधों पर गहरा असर पड़ा था. फोटोः इंस्टाग्राम
किम ने इस बात से भी पर्दा उठाया कि वे कान्ये को पिछले 15 साल से जानती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
ये बात किम ने 'बी वॉक वोट' शो के दौरान कहीं. किम ने बताया कि हमने बहुत कुछ सहा है. फोटोः इंस्टाग्राम
किम ने बताया कि उनके पति और रैपर कान्ये को कहा गया था कि किम का सेक्स टेप लीक हो गया है ऐसे में कान्ये का उन्हें डेट करना सही नहीं. फोटोः इंस्टाग्राम
रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां उस समय सबसे ज्यादा चर्चा में आईं थीं जब उनका सेक्स टेप लीक हुआ था. फोटोः इंस्टाग्राम
किम और कान्ये के तीन बच्चे हैं लेकिन किम का कहना है कि कान्ये 7 बच्चे चाहते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम