इस वजह से हुआ क्लोई का ब्रेकअप, पहले भी पड़ चुकी है रिश्ते में दरार
क्लोई ने ये भी कहा था कि उन्हें लगता है कि उन्हें बास्केटबॉल खिलाड़ियों के बजाय अकाउन्टेंट्स को डेट करने की जरूरत है.
हाल ही में क्लोई ने बताया था कि वे उनमें से हैं जिनके पास ढेर सारा प्यार देने के लिए है और भविष्य में किसी के साथ जिदंगी का लुत्फ लेना पसंद करेंगी.
खबरों के मुताबिक, अब क्लोई फिर से सीरियस होकर डेटिंग करने की जल्दी में नहीं हैं.
अपनी आदत से मजबूर ट्रिस्टन क्लोई को बार-बार धोखा देते रहे. अब दोनों का आखिरकार ब्रेकअप हो गया है.
आपको बता दें, क्लोई अपने पति ट्रिस्टन को बहुत प्यार करती थी इसीलिए एक बार रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद भी उन्हें माफ कर दिया था.
वह ट्रिस्टन से मिले धोखे को अभी तक नहीं भूल पाई है लेकिन इसका असर अपनी खुशी पर नहीं पड़ने दे रही हैं.
क्लोई अपनी सिंगल लाइफ का आनंद ले रही हैं और बेटी ट्र के साथ समय बिता रही हैं.
रियलिटी टीवी स्टार क्लोई कार्दशियां का कहना है कि बास्केटबॉल खिलाड़ी ट्रिस्टन थॉम्पसन से ब्रेकअप के बाद वे दोबारा डेट करने के लिए तैयार नहीं हैं. सभी फोटोः इंस्टाग्राम