प्रेग्नेंसी के वक्त दिया धोखा, बच्ची के जन्म के बाद ये हसीना उसी को कर रही है डेट
हालांकि क्लोई इसीलिए ट्रॉल भी हो रही हैं कि अपनी दूधमुंही बच्ची को छोड़कर वे अपने धोखेबाज पार्टनर के साथ डेट कर रही हैं. बताते चलें, क्लोई और थॉम्पसन दोनों एक को बहुत प्यार करते थे लेकिन जरूरत के वक्त थॉम्पसन ने क्लोई को धोखा दे दिया.फोटोः इंस्टाग्राम
हाल ही में दोनों एक रात में मूवी डेट करते दिखे. लेकिन इस बार क्लोई के साथ उनकी बेटी नहीं थी.फोटोः इंस्टाग्राम
अब खबर है कि क्लोई एक बार फिर थॉम्पसन की गलतियों को पूरी तरह भुला चुकी है.फोटोः इंस्टाग्राम
बेटी के जन्म के बाद क्लोई और थॉम्पसन दोनों साथ में छुट्टियां मनाने भी गए. फोटोः इंस्टाग्राम
ट्रिस्टन ने क्लोई को खूब मनाया. बेटी के जन्म के बाद क्लोई ने ट्रिस्टन को माफ कर दिया.फोटोः इंस्टाग्राम
इस वजह से क्लोई अपने प्रेमी से बात नहीं कर रही थी.फोटोः इंस्टाग्राम
थॉम्पसन एक होटल के कमरे में दो मॉडल्स के साथ थे.फोटोः इंस्टाग्राम
जिस समय क्लोई प्रेग्नेंट थीं और बच्चे को जन्म देने वाली थी तो बेटी के जन्म से दो दिन पहले उनके प्रेमी और बेटी के पिता ट्रिस्टन थॉम्पसन किसी और को डेट करते पकडे गए थे. फोटोः इंस्टाग्राम
रियलिटी टीवी स्टार क्लोई कर्दाशियां ने तीन महीने पहले ही एक बेटी को जन्म दिया है. फोटोः इंस्टाग्राम