कल शादी के बंधन में बंध जाएंगी चंद्रमुखी चौटाला उर्फ कविता कौशिक
कई सीरियल्स में नजर आ चुकी कविता कौशिक को सब टीवी के सीरियल 'एफआईआर' से फेम हासिल हुआ. कविता ने टीवी सोप क्वीन एकता कपूर के सीरियल 'कुटुंब' से अपने करियर की शुरुआत की थी.(All Pictures Credit-Instagram)
दरअसल शादी केदारनाथ के पास हो रही है, लिहाजा इस ठंढ के मौसम को ध्यान में रखते हुए कविता और रोनित की शादी में 15 लोगों के ही शरीक होने की संभवना है.
कविता ने एसएमएस में जाहिर किया कि वो बेहद ही सादे तरीके से केदारनाथ के शिव-पार्वती मंदिर में शादी के बंधन में बंधने जा रही है.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, कविता ने उन्हें एसएमएस के जरिए जाहिर किया कि वो अपने खास दोस्त रोनित बिस्वास के साथ 27 जनवरी को सात फेरों बंधन में बंध जाएंगी.
सब टीवी के सीरियल 'एफआईआर' की इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला यानी कविता कौशिक कल शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. शादी से पहले कविता ने इंस्टाग्राम पर हल्दी की तस्वीरें शेयर की हैं.