एल्बम फ्लॉप होने से डिप्रेशन का शिकार हुई ये हीरोइन, काउंसलिंग के बाद हुई नॉर्मल
डिप्रेशन से उबरने के लिए केटी को कैलिफोर्निया के हॉफमैन इंस्टीट्यूट के से काउंसलिंग लेनी पड़ी और तब जाकर वह सामान्य हो पाईं. फोटोः इंस्टाग्राम
दरसअल अपनी एल्बम के लिए केटी ने लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रियाओं की उम्मीद की थी लेकिन उस तरह से प्रतिक्रिया नहीं मिलने से उन्हें डिप्रेशन हो गया. फोटोः इंस्टाग्राम
हाल ही में केटी पेरी ने बताया कि वे अपनी एल्बम 'विटनेस' के फ्लॉप होने के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं. फोटोः इंस्टाग्राम
इस एल्बम में 'स्विश स्विश' और ' बॉन एपेटीट' जैसे गाने थे. फोटोः इंस्टाग्राम
पॉप स्टार ने 'वोग आस्ट्रेलिया' को एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके पांचवे रिकॉर्ड पर लोगों की प्रतिक्रिया अच्छी नहीं थी जिससे उनका दिल टूट गया था.फोटोः इंस्टाग्राम
उन्होंने कहा कि मुझे पिछले साल सिचुएशनल डिप्रेशन का सामना करना पड़ा, मेरा दिल टूट गया था.फोटोः इंस्टाग्राम
कहते हैं जो सफलता के कदम चूमने लगता है उसे असफलता रास नहीं आती. कुछ ऐसा ही हादसा हुआ था सिंगर केटी पेरी के साथ. फोटोः इंस्टाग्राम