जल्द शादी करने वाले हैं केटी और ब्लूम, शादी में नहीं होगा धूम-धड़ाका
एजेंसी | 15 Apr 2019 10:32 AM (IST)
1
सूत्रों के मुताबिक, दोनों बेहद खुश हैं. दोनों बस सगाई करने के बाद शादी की योजना को लेकर बहुत रोमांचित हैं.
2
बता दें, 34 वर्षीय केटी पेरी और 42 वर्षीय ओरलैंडो ब्लूम ने इस साल वैलेंटाइन डे पर सगाई की थी और इंस्टाग्राम पर इस खुशखबरी का ऐलान किया था.
3
ऐसा लग रहा है जैसे ये दोनों छोटे और निजी समारोह में शादी रचाना चाहते हैं.
4
इससे पहले पेरी ने 2010 में भारत में रसेल ब्रांड संग धूमधाम से शादी रचाई थी, बाद में दोनों ने तलाक ले लिया.
5
इतना ही नहीं, ये दोनों शादी से जुड़ी जानकारी को निजी बनाए रखना चाहते हैं.
6
केटी पेरी और ओरलैंडो ब्लूम शादी को लेकर बेहद रोमांचित हैं.
7
हॉलीवुड सिंगर केटी पेरी अपने प्रेमी और एक्टर ओरलैंडो ब्लूम के साथ सादगी से छोटे और प्राइवेट समारोह में शादी करना चाहती हैं. सभी फोटोः गेटी इमेज