इस हसीना ने मेट गाला इवेंट में हैमबर्गर बन किया सबको आकर्षित, देखें तस्वीरें
एबीपी न्यूज़ | 08 May 2019 10:07 AM (IST)
1
सिंगर केटी पेरी ने बर्गर लुक को अपनी ड्रेस को चुना.
2
आप भी देखें केटी पेरी के इस मजेदार लुक को.
3
केटी के इस लुक से ना सिर्फ लोग इंप्रेस हुए बल्कि उनके बर्गर लुक को मुंह में ले जाते हुए भी कई तस्वीरें खिंचवाईं.
4
केटी की इन तस्वीरों को मीम सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
5
इस लुक में बर्गर स्टिक से लेकर वेज बर्गर तक केटी पेरी फुल फॉम में थी.
6
हालांकि इस लुक के कारण सोशल मीडिया पर केटी खूब ट्रोल हो रही हैं.
7
ये हसीना कोई और नहीं बल्कि सिंगर केटी पेरी थी.
8
हाल ही में न्यूयॉर्क में मेट गाला 2019 का आयोजन हुआ जिसमें कई सेलेब्स ने अपने हुस्न के जलवे दिखा यहां के माहौल को गर्म किया. लेकिन एक हसीना ऐसी भी थी जिसने अपने लुक से सबकी भूख बढ़ा दी. सभी फोटोः इंस्टाग्राम/ट्विटर