Talk Of The Town: अफेयर की खबरें के बीच कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल के लिए उठाया बड़ा कदम, तस्वीरों में देखिए पूरा माजरा
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ इन दिनों विक्की कौशल के साथ अपने रिलेशन और अफेयर की खबरों को लेकर खूब सुर्खियों में हैं. इसी बीच कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा एक्शन ले लिया है जिसके बाद से इनका रिलेशन टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है.
कैटरीना ने इस दौरान अपनी बहन इजाबैल के साथ तस्वीरे शेयर की हैं. ऐसे में कैटरीना और विक्की के पोस्ट देखने के बाद फैंस चर्चा कर रहे हैं दोनों एक ही डेस्टिनेशन पर वैकेशन मन रहे थे लेकिन शायद अभझी दोनों अपने रिलेशन को ऑफिशियल करने के मूड में नहीं हैं.
सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा जोरों पर है कि विक्की और कैटरीना एक साथ वैकेशन पर गए थे और दोनों ने इस दौरान एक दूसरे के साथ गुड टाइम स्पेंड किया.
तमाम सेलेब्स की तरह कैटरीना और विक्की भी न्यूईयर पर वैकेशन पर गए थे. ऐसे में दोनों ने सोशल मीडिया पर इस वैकेशन की तस्वीरें भी शेयर की थीं.
दरअसल, न्यूईयर सेलिब्रशन और वैकेशन के दौरान कैटरीना ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें फैंस ने बैग्राउंड में लगे ग्लास में विक्की कौशल को स्पॉट कर लिया था. इसके बाद अब कैटरीना ने इंस्टाग्राम से ये तस्वीर डिलीट कर दी है. जिसके बाद इस रिलेशन की चर्चा कहीं ज्यादा जोरों पर हैं.
फैंस को अब इस बात का बेसब्री से इंतजार है कि जल्द से जल्द दोनों अपने रिश्ते की हकीकत खुलकर सभी के सामने रखे और इसे ऑफिशियल करें.
बता दें कि विक्की और कैटरीना का अंबानी के यहां हुए होली बैश से एक वीडियो भी सामने आया था.
जहां कैटरीना का नाम सलमान खान से जुड़ चुका है वहीं उरी की रिलीज के बाद विक्की कौशल और हरलीन का ब्रेकअप काफी सुर्खियों में रहा था.
बता दें कि इससे पहले भी कैटरीना और विक्की की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. हालांकि दोनों ही अपने रिलेशशिप स्टेटस पर चुप्पी साधे रहते हैं.