अपने प्लेजर के लिए खुद से छोटी उम्र के पुरुषों को डेट करना पसंद करती है ये हीरोइन, जानें कौन है ये
कटरीन हार्ड्ट एक्ट्रेस और जर्नलिस्ट हैं. हाल ही में कैटरीन ने बताया कि वे आमतौर पर 26 से 37 साल की उम्र के पुरुषों को ही डेट करना पसंद करती हैं. फोटोः फेसबुक
बहुत सी ऐसी सेलिब्रिटीज हैं जो अपने से छोटी उम्र के पुरुषों को डेट करना पसंद करती हैं. इन्हीं में से एक हैं कटरीन हार्ड्ट हैं. फोटोः फेसबुक
कैटरीन कहती हैं 25 की उम्र और 51 की उम्र में तुलना करें तो अब उनकी बॉडी अधिक एक्सट्राऑर्डिनरी हो गई है. फोटोः गेटी इमेज
कैटरीन डेटिंग के लिए टिंडर का इस्तेमाल करती हैं जो कि उन्हें बहुत पसंद हैं. फोटोः गेटी इमेज
कैटरीन ये भी बताती हैं कि यंग पुरुषों के साथ डेट करने से उनका आत्मविश्वारस भी बढ़ता है और अपनी फीमेल फ्रेंड्स के सामने वे अधिक यंग महसूस करती हैं. फोटोः गेटी इमेज
कैटरीन का कहना है कि यंग पुरुष बेड पर भी बेहद रिस्पेक्टफुली बिहेव करते हैं. वहीं अधिक उम्र के पुरुष सिर्फ अपने प्लेजर पर ध्यान देते हैं और रूड बिहेव करते हैं. फोटोः गेटी इमेज
कैटरीन कहा कि यंग पुरुष कैटरीन के अनुभवी होने के कारण आसानी से उनके साथ डेट के लिए राजी हो जाते हैं. फोटोः गेटी इमेज
कैटरीन का मानना है कि 50 की उम्र तक आते-आते अधिकत्तर पुरुष ओवरवेट और आउट ऑफ शेप हो जाते हैं. इसीलिए उन्हें यंग पुरुषों को डेट करना पसंद हैं. फोटोः गेटी इमेज