वेबसाइट को चुकाने के लिए नहीं थे पैसे, लेकिन खरीद लिया 90 हजार का कुत्ता, जानें कौन है ये हसीना
उनके फैंस जब वेबसाइट को खोलने लगे तो लंबे इंतजार के बाद एक ब्लैंक पेज खुला जिससे ये साफ जाहिर था कि उनकी वेबसाइट अब काम नहीं कर रही. बहरहाल, अब देखना होगा कि केटी अपनी वेबसाइट को दोबारा सक्रिय करती हैं या नहीं.
40 वर्षीय केटी ने अपने ट्विटर हैंडल पर वेबसाइट को प्रमोट करने के लिए उसका लिंक भी बायो में पोस्ट किया था.
केटी की पर्सनल वेबसाइट का नाम katieprice.co.uk था जो कि अब उनके फैंस को नहीं दिखेगी.
ऐसा इसीलिए क्योंकि वे इसकी हॉस्टिंग के बिल रूपयों की तंगी के कारण नहीं चुका पाईं.
वहीं केटी इसलिए भी आलोचना का शिकार हो रही हैं क्योंकि उन्हों ने 90 हजार रूपए का पप्पी खरीद लिया लेकिन वेबसाइट के पैसे नहीं चुकाएं.
दरअसल, केटी प्राइज की वेबसाइट बंद हो गई है.
सिंगर और टीवी पर्सनैलिटी केटी प्राइज आजकल खूब सुर्खियों में हैं. किसी तस्वीर या वीडियो के कारण नहीं बल्कि कुछ और ही मामला है. सभी फोटोः इंस्टाग्राम