प्रेमी के साथ अंतरंग होती नजर आईं केट हडसन
ABP News Bureau | 28 Mar 2017 01:29 PM (IST)
1
इसके बाद हडसन के संबंध रॉक बैंड म्यूजिक के सदस्य मैट बेलामी के साथ रहे, दोनों दिसंबर 2014 में अलग हो गए.
2
अभिनेत्री छह सालों तक रॉक बैंड ब्लैक क्रोज के सदस्य क्रिस ब्राउन की पत्नी रहीं और अगस्त 2006 में दोनों ने अपनी राहें जुदा कर लीं.
3
दोनों साथ में घूमते हुए देखे जाने के बाद एक-दूसरे के साथ सड़कों पर सार्वजनिक रूप से हग करते नज़र आए. डेली मेल की ख़बर के अनुसार प्रेमी जोड़े ने पब्लिक में एक-दूसरे को 10 मिनट तक किस किया
4
इससे पहले दोनों खरीदारी करते नजर आए थे. हडसन के पिछले संबंधों से दो बेटे हैं.
5
अभिनेत्री केट हडसन ने गिटारवादक डैनी फुजीकावा के साथ सार्वजनिक तौर पर एक-दूसरे के साथ अंतरंग नजर आने के बाद अपने प्रेम संबंधों की पुष्टि कर दी है.