Karva Chauth 2018: इन टीवी एक्ट्रेस का इस साल होगा पहला करवा चौथ
इश्कबाज एक्टर कुणाल जयसिंह ने 18 मार्च को गर्लफ्रेंड भारती के साथ अंगेज हो गए. फोटोः इंस्टाग्राम
इश्कबाज फेम एक्ट्रेस विविधा कृति ने अपने बचपन के दोस्त वरूण से 15 मार्च को शादी रचाई. फोटोः इंस्टाग्राम
टीवी की दुनिया का हाटबीट बढ़ाने वाला कपल शक्ति अरोड़ा और नेहा सक्सेना ने 16 अप्रैल को शादी कर ली है. फोटोः इंस्टाग्राम
टीवी शो 'सरस्वतीचंद्र' से सुर्खियों बटोरने वाले अभिनेता गौतम रोडे लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड पंखुड़ी अवस्थी से इसी साल 5 जनवरी को राजस्थान में शादी की. फोटोः इंस्टाग्राम
20 फरवरी को टीवी के मशहूर एक्टर गौरव चोपड़ा ने एक प्राइवेट सेरेमनी में हिशिता के साथ शादी कर ली. फोटोः इंस्टाग्राम
टीवी की मशहूर अदाकारा दीपिका कक्कड़ ने इसी साल 22 फरवरी को शोएब अब्राहिम के साथ भोपाल में एक प्राइवेट सेरेमनी में निकाह किया. इन दोनों ने ससुराल सिमर का में साथ काम किया था. फोटोः इंस्टाग्राम
रुबीना दिलैक ने इस साल 21 जून को शिमला में अपने लंबे समय से डेट कर रहीं ब्वॉंयफ्रेंड अभिनव शुक्ला से शादी की. दोनों ने 3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया. इस साल दोनों अपना करवाचौथ सेलिब्रेट करेंगे. फोटोः इंस्टाग्राम
करवा चौथ आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. 27 अक्टूबर को करवा चौथ को देशभर की सुहागिनें धूमधाम से मनाएंगी. इस साल कई बॉलीवुड हसीनाओं का भी पहला करवाचौथ है लेकिन इसके अलावा भी कई टीवी एक्ट्रेस भी इस साल शादी के बंधन में बंधी हैं. चलिए जानते हैं कौन सी टीवी एक्ट्रेस इस साल अपना पहला करवाचौथ सेलिब्रेट कर रही हैं. फोटोः इंस्टाग्राम