कर्नाटक चुनाव रिजल्ट: कहीं दिख रहा है जश्न तो कहीं हो रही है पूजा
बीजेपी सीएम कैंडिडेट बीएस येदूरप्पा पूजा करते हुए. फोटोः एएनआई ट्विटर
बीजेपी सीएम कैंडिडेट बीएस येदूरप्पा काउंटिंग डे पर भगवान की पूजा करते हुए. फोटोः एएनआई ट्विटर
कर्नाटक विधानसभा चुनाव रिजल्ट के रूझानों में बीजेपी अभी आगे चल रही है जिसे देखकर लग रहा है कि बीजेपी की सरकार कर्नाटक में बनना तय है. ऐसे में बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है. तस्वीरों में बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मनाते साफ दिखाई दे रहे हैं. फोटोः एएनआई ट्विटर
काउंटिंग के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता हवन करते हुए. फोटोः एएनआई ट्विटर
कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली में कांग्रेस ऑफिस के बाहर हवन करते हुए. फोटोः एएनआई ट्विटर
जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक इलेक्शन काउंटिंग से पहले पूजा करते हुए. फोटोः एएनआई ट्विटर
जनता दल सेक्युलर नेता एचडी कुमारस्वामी नागमंगल में आदिचंचनगिरी महासमंथ मठ में काउंटिंग के दौरान पूजा करते हुए. फोटोः एएनआई ट्विटर
भाजपा के बी.श्रीरामुलु कर्नाटक इलेक्शन काउंटिंग से पहले भगवान से प्रार्थना करते हुए. फोटोः एएनआई ट्विटर
कर्नाटक विधानसभा चुनाव रिजल्ट के रूझानों में बीजेपी के आगे होने पर पार्टी के कार्यकर्ता कुछ इस अंदाज में दिखाई दिए. फोटोः एएनआई ट्विटर
बीजेपी कार्यकर्ताओं बेंगलूरु ऑफिस के बाहर जश्न मनाते हुए. फोटोः एएनआई ट्विटर