42 साल की करिश्मा ताज़ा फ़ोटोशूट के सहारे दे रहीं हैं ये बड़ा संदेश
ABP News Bureau | 18 Jan 2017 11:40 AM (IST)
1
उनके बिजनेसमैन पति का नाम संजय है जिनसे उनकी शादी 2003 में हुई थी.
2
करिश्मा कपूर ने फेमिना मैग्ज़ीन के लिए एक लेटेस्ट फ़ोटोशूट करवाया है.
3
करिश्मा की एक बेटी और एक बेटा हैं. दोनों अक्सर मां के साथ नज़र आते हैं.
4
राजा हिदुंस्तानी, दिल तो पागल है जैसी अपनी फिल्मों से उन्होंने तहलका मचा दिया था.
5
धीरे-धीरे करिश्मा तलाक के असर से बाहर निकलती दिख रही हैं.
6
एक दौर में बॉलीवुड सिनेमा पर राज करने वाली करिश्मा शादी के बाद से फिल्मों से दूर हैं.
7
उनका शादी-शुदा जीवन सफल नहीं रहा और बीते साल करिश्मा का तलाक हो गया.
8
फ़ोटोशूट में करिश्मा बिल्कुल तरोताज़ा नज़र आ रही हैं.
9
इस शूट के सहारे संदेश देने की कोशिश है कि उम्र बस एक नंबर है.