करिश्मा ने वीकेंड पर बेस्टीज़ के साथ अलीबाग में किया धमाल
ये रही वीकेंड मस्ती की एक और तस्वीर जिसे करिश्मा ने इंस्टा पर पोस्ट किया है.
वीकेंड बिताने के लिए ये ब्यूटीज़ अली बाग गई थीं. वहां पहुंचने के लिए मुंबई से समंदर के रास्ते जाना पड़ता है.
उनकी ये तस्वीरें वीकेंड फन की हैं. उन्होंने ये जानकारी तस्वीरों के कैप्शन में दी है.
ये तस्वीरें 1990s की दिग्गज अदाकारा करिश्मा कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम टाइमलाइन पर पोस्ट की हैं. उनके साथ आप हाल ही में 2018 में आने वाली फिल्म वीरे दी वेडिंग का शूट खत्म करके छुट्टियां मना रही उनकी बहन करीना कपूर ख़ान को देख सकते हैं.
इस तस्वीर में आप उनका साथ उनकी बेस्टीज़ में शामिल मलाइका और अमृता अरोड़ा को भी देख सकते हैं.
करिश्मा भले ही सिनेमा से दूर हो लेकिन देखते ही देखते इंंस्टा पर उन्होंने 2.5 मिलियन से अधिक फॉसोअर्स बटोर लिए हैं.
बताते चलें कि शाहरुख ने हाल में अपना 52वां जन्मदिन अपने अलीबाग वाले बंगले पर मनाया था.