रेड वन पीस में करीना ने लगाई आग- देखें तैमूर के जन्म के बाद की अबतक की Hottest तस्वीरें
नए साल यानी 2018 में फिल्म वीरे दी वेडिंग में नज़र आने को तैयार करीना इस ड्रेस में बेहद बोल्ड लग रही थीं.
लॉन्च के मौके पर उन्होंने रेड कलर का वन पीस पहन रखा था.
अपने बेटे कैमूर को जन्म देने के बाद का ये करीना का हॉटेस्ट लुक है.
अपनी ननद की पहली किताब के लॉन्च के मौके पर करीना ने जैसी आग ही लगा दी.
आपको बता दें कि सोहा कि पहली किताब का नाम The Perils of Being Moderately Famous है.
आपको तो पता ही होगा कि करीना कपूर ख़ान सैफ की दूसरी पत्नी हैं,
दरअसल सोहा अली ख़ान दिग्गज बॉलीवुड स्टार सैफ अली ख़ान की छोटी बहन हैं.
सोहा और करीना में ननद और भाभी की रिश्ता है,
ये बुक लॉन्च सोहा अली ख़ान की पहली किताब को लॉन्च करने के लिए ऑर्गेनाइज़ किया गया था.
दरअसल इस बेहद बोल्ड अंदाज़ में वे एक बुक लॉन्च को अटेंड करने पहुंचीं.
लेकिन उनकी ये तस्वीरें तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हैं.
आपको बता दें कि करीना किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं.
तस्वीरों में आप करोड़ों दिलों की धड़कन करीना कपूर ख़ान को देख सकते हैं.