प्ले स्कूल नहीं 17 महीने के तैमूर को स्टूडियो लेकर पहुंचीं करीना कपूर, सामने आईं ऐसी तस्वीरें
र किड्स की बात करें तो लोकप्रियता के मामले में तैमूर सबसे आगे हैं. अभी से तैमूर के सोशल मीडिया पर इतने फैन पेज हैं जितने शायद ही किसी और स्टार किड के हों. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इसके साथ ही सैफ ने ये भी बताया कि तैमूर अभी से ही कैमरा फ्रैंडली हो गए है. कैमरों को देखते ही वो उनकी तरफ देखते रहते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तैमूर सैफ को 'अब्बा' बुलाने लगे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इसके आगे सैफ ने बताया कि जब उन्होंने तैमूर के मुंह से 'अब्बा' सुना था तो कापी हैरान और खुश हो गए थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हाल ही में सैफ ने बताया है कि तैमूर कुछ शब्दों को थोड़ा-थोड़ा बोलने लगे हैं और तैमूर को ऐसा करते देख सैफ को बहुत खुशी होती है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि तैमूर अभी सिर्फ 17 साल के ही हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान तैमूर डेनिम के जंप सूट में मम्मी करीना का हाथ पकड़ कर चलते हुए बेहद क्यूट लग रहे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
लेकिन ये तस्वीरें प्ले स्कूल की नहीं बल्कि महबूब स्टूडियों की हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
करीना अक्सर ही तैमूर को प्ले स्कूल के बाहर उनके साथ नजर आती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान तैमूर और करीना दोनों ही काफी अच्छे मूड में नजर आ रहे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आज ही करीना कपूर की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' रिलीज हुई हैं. ऐसे में काफी समय से फिल्म के प्रमोशन में बिजी करीना कपूर 'वीरे दी वेडिंग' की रिलीज के बाद बेटे तैमूर के साथ क्लालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)