Bebo In The Town: दूसरे बच्चे के जन्म के बाद पहली बार दोस्तों के साथ हैंगहाउट करने निकली करीना कपूर खान, देखिए तस्वीरें
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान को हाल ही में मुंबई में उनकी दोस्त और अभिनेत्री अमृता अरोड़ा के घर के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान बेबो की कुछ खास तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
दूसरे बच्चे के जन्म के बाद करीना कपूर खान अब नॉर्मल हो गई हैं और घर के बाहर वॉक करती दिखाई देती हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
हालांकि ये पहली बार है जब बेबो यूं अपने दोस्तों के साथ हैंगआउट करने के लिए निकली हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
इस दौरान करीना कपूर खान शर्ट और प्लाजो में बेहद कूल अंदाज में नजर आईं. (Photo Credit: Manav Manglani)
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि करीना ने दूसरे बच्चे के बाद काफी वेट पुट ऑन कर लिया है. (Photo Credit: Manav Manglani)
हालांकि सभी जानते हैं कि फिटनेस फ्रीक करीना कपूर खान बहुत जल्द इसे कवर अप कर पुरानी हॉट फीगर में दिखाई देंगीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
सभी को करीना कपूर खान के दूसरे बेटे की तस्वीर और नाम का काफी बेसब्री से इंतजार है. (Photo Credit: Manav Manglani)
करीना ने वीमेंस डे पर बेटे के साथ पहली तस्वीर शेयर की थी हालांकि ने उन्होंने इस दौरान बेटे का चेहरा छिपाए रखा था. (Photo Credit: Manav Manglani)
(Photo Credit: Manav Manglani)
(Photo Credit: Manav Manglani)