थम नहीं रहा सैफ-करीना की रोमांटिक तस्वीरों का सिलसिला, लॉकडाउन में सामने आईं आउटडोर डेट की हॉट Photos
हालांकि उन्होंने कैप्शन से 'प्यार में' शब्द को काटकर इसका मतलब बदलते हुए 'सो जाओ' दिखाया है. (Photo Credit: @kareenakapoorkhan Inatagram)
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर लॉकडाउन में पति सैफ अली खान के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. ऐसे में करीना ने कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें वह पति सैफ के साथ घास पर लेटी हुए दिखाई दे रही हैं.
सैफ और करीना गार्डन में लेटे हुए एंजॉय करते दिख रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ करीना बैक पोज भी दे रही हैं. (Photo Credit: @kareenakapoorkhan Inatagram)
करीना कपूर अपने मजेदार कैप्शन से भी लगातार लोगों को इंप्रेस कर रही हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, सोते हुए प्यार में पड़ जाओ. (Photo Credit: @kareenakapoorkhan Inatagram)
रीना कपूर खान फैंस के साथ सैफ और तैमूर के लेटेस्ट अप्डेट्स भी तस्वीरों के जरिए शेयर करती रहती हैं. (Photo Credit: @kareenakapoorkhan Inatagram)
(Photo Credit: @kareenakapoorkhan Inatagram)
हाल ही में सैफ और तैमूर करीना के लिए वॉल पेंटिंग बनाई थी जिनकी तस्वीरें भी करीना ने फैंस के साथ शेयर की थीं. (Photo Credit: @kareenakapoorkhan Inatagram)
करीना कपूर खान इन दिनों वेकेशन के साथ साथ अपने गर्ल गैंग को भी काफी मिस कर रही हैं. कुछ दिनों पहले उनकी ये तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी. (Photo Credit: @kareenakapoorkhan Inatagram)
करीना लॉकडाउन के दौरान अपने वैकेशन मोड को काफी मिस कर रही हैं. (Photo Credit: @kareenakapoorkhan Inatagram)
सैफ करीना की इस रोमांटिक आउटडोर डेट को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं साथ ही और खूबसूरत तस्वीरों को डिमांड कर रहे हैं. (Photo Credit: @kareenakapoorkhan Inatagram)
इसके साथ ही वो अपने फैंस के साथ अपनी एक से एक प्यारी सेल्फी भी शेयर करती रहती हैं. (Photo Credit: @kareenakapoorkhan Inatagram)
ता दें कि ये करीना ने लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' के सेट की तस्वीर है. (Photo Credit: @kareenakapoorkhan Inatagram)