Spotted: बेटे तैमूर के साथ मास्क लगाकर आउटिंग करने निकले सैफ-करीना, बेहद स्टाइलिश अंदाज में दिखी स्टार फैमिली
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को हाल ही में पत्नी करीना कपूर खान और बेटे तैमूर के साथ मुंबई में आउटिंग करते स्पॉट किया गया. (Photo Credit: Manav Manglani)
वहीं सैफ अली खान इस दौरान कुर्ता पजामा में काफी कूल लग रहे थे. (Photo Credit: Manav Manglani)
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस दौरान बेबो बेहद सिंपल और जबरदस्त अंदाज में दिखाई दीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस दौरान बेबो बेहद सिंपल और जबरदस्त अंदाज में दिखाई दीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
ऐसे में इस बार उन्होंने मास्का का खासा ख्याल रखा. (Photo Credit: Manav Manglani)
बता दें कि इससे पहले लॉकडाउन खुलते ही सैफ करीना बांद्रा में घूमने गए थे तब उन्होंने मास्क नही लगाया था जिसके कारण उनकी काफी आलोचना हुई थी. (Photo Credit: Manav Manglani)
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस दौरान पूरे परिवार ने अफने चेहरे पर कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाए हुए थे. (Photo Credit: Manav Manglani)
ऐसे में पैपराजी ने सैफ करीना को मुंबई में कुछ इस अंदाज में स्पॉट किया. इनकी काफी सारी तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
इस दौरान सैफ और करीना के साथ उनके बेटे और इंटरनेट सेंसेशन तैमूर अली खान भी दिखाई दिए. (Photo Credit: Manav Manglani)