Varun Dhawan की Mehendi Ceremony में Karan Johar करेंगे होस्ट, सामने आई पहली फोटो
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल की शादी की तैयारियां चल रही हैं. दोनों 24 जनवरी यानी रविवार को एक-दूसरे के हमेशा-हमेशा के लिए हो जाएंगे. आपको बता दें, दोनों शादी अलीबाग के आलीशान रिजॉर्ट द मेंशन हाउस में कर रहे हैं.
वरुण और नताशा अलीबाग में करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधेंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि सुरक्षा कड़ी रखी गई है और कर्मचारियों से कहा गया है कि वो अपने सेलफोन का इस्तेमाल न करें ताकि किसी भी तरह की तस्वीर लीक न हो सके.
साथ ही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये भी कहा जा रहा है कि संगीत फंक्शन में आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर डांस परफॉर्मेंस देने वाली हैं और बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर दोनों की शादी के संगीत में स्पेशल परफॉर्मेंस देते दिखाई दे सकते हैं. वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी को लेकर तमाम सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी भी तरह से प्राइवेसी में दखल न हो सके.
आपको बता दें, वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी के वेन्यू में फिल्मकार शशांक खैतान, परिवार संग फिल्मकार कुणाल कोहली, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और करण जौहर भी शामिल हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वरुण धवन और नताशा दलाल की संगीत सेरेमनी में करण जौहर होस्ट करने वाले हैं.
वहीं कुछ समय पहले वरुण धवन अपने संगीत समारोह के लिए अलीबाग पहुंचे थे. जिसकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की रस्मों की शुरुआत हो चुकी है. वहीं, दुल्हनिया नताशा को मेहंदी लगाने के लिए वीना नागदा आई हैं.