'पद्मावती' के बाद अब सनी लियोनी के कार्यक्रम के खिलाफ प्रदर्शन, बताया गया संस्कृति विरोधी
ABP News Bureau | 08 Dec 2017 04:06 AM (IST)
1
संगठन ने गुरूवार को कहा कि यह शहर की संस्कृति पर एक हमला होगा.
2
कर्नाटक रक्षण वेदिके (केआरवी) ने प्रदर्शन किया और लियोनी की तस्वीरें जलाते हुए उनका कार्यक्रम रद्द करने की मांग की.
3
4
हरीश ने कहा कि कार्यक्रम ‘‘शहर की संस्कृति का एक अपमान होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘नया साल मनाने का यह कोई तरीका नहीं है.’’
5
उन्होंने दावा किया कि कार्यक्रम के लिए टिकट केवल कुछ इंफोटेक और बायोटेक कंपनियों से बेचे जा रहे हैं.
6
दरअसल नए साल की पूर्व संध्या 31 दिसम्बर को एक कार्यक्रम के लिए शहर की निर्धारित यात्रा के खिलाफ एक कन्नड संगठन ने एक मार्च निकाला.
7
केआरवी के एक पदाधिकारी हरीश ने कहा कि एक विज्ञापन कंपनी ने कार्यक्रम का आयोजन किया है जो कि शहर में एक बड़े होटल में होना है.
8
बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री सनी लियोनी का भी अब विरोध शुरू हो गया है.