कंगना रानावत ने की ऋतिक रोशन की गिरफ्तारी की मांग!
सिद्दिकी ने कहा, ‘‘हम लोग प्रतीक्षा करेंगे और देखेंगे कि मामला क्या आकार लेता है? हम लोगों को नहीं लगता है कि ऋतिक के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई शुरू करने के लिए हम लोग ज्यादा इंतजार कर सकते हैं. इससे पहले हम लोग इसके (आपराधिक कार्रवाई के) बारे में नहीं सोच रहे थे क्योंकि वह परिवार वाले व्यक्ति हैं, उनके दो बच्चे हैं.’’
बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस कंगना रानावत के बीच का विवाद और गहरा गया है जानें क्या है पूरा मामला?
कंगना ने कहा है कि ऋतिक ने सीआरपीसी की धारा 149 और 150 के तहत ‘संज्ञेय अपराध’ किया है और सीआरपीसी की धारा 151 के तहत उनको गिरफ्तार करना पुलिस का कर्तव्य है.
ऋतिक के वकील दीपेश मेहता ने कहा कि उनके मुवक्किल ऐसी किसी गतिविधि में शामिल नहीं रहे हैं, जिसका आरोप 29 साल की अभिनेत्री और उनके वकील द्वारा लगाया गया है.
हालांकि ऋतिक के वकील दीपेश मेहता ने इन आरोपों को खारिज किया.
खैर जो भी कंगना के इस कदम ने बॉलीवुड गलियारे में खलबली जरुर मचा दी है.
अब देखना ये है कि पुलिस इस पर क्या कदम उठाती है?
इसके साथ ही पत्र में कहा गया है कि कंगना के पास प्राथमिकी दर्ज कराने का अधिकार है और वह पुलिस से तत्काल मामले को देखने और उचित कार्रवाई करने का आग्रह कर रही हैं.
कंगना के वकील रिजवान सिद्दिकी ने छह अप्रैल को पुलिस आयुक्त को एक पत्र भेजा, जिसमें मामले को देखने और उपयुक्त कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है.
केवल इतना ही नहीं कंगना के वकील रिजवान सिद्दिकी ने कहा कि अब तक वे लोग केवल उत्तर दे रहे हैं, हमला नहीं कर रहे हैं.
सिद्दिकी द्वारा पुलिस आयुक्त दत्तात्रेय पदसालगीकर को भेजे पत्र में कहा गया है कि उनकी मुवक्किल का मानना है कि उनके बेहद निजी और गोपनीय ईमेल के साथ-साथ फोटोग्रॉफ, जो ऋतिक रोशन ने उनके साथ दोस्ती के दौरान हासिल किए थे, का इस्तेमाल उनकी मुवक्किल की छवि को नुकसान पहुंचाने के आपराधिक इरादे के साथ ऋतिक रोशन द्वारा शरारतपूर्ण तरीके से किया जा रहा है.
खबरों की मानें तो ऋतिक और कंगना के बीच का विवाद इसलिए और गहरा गया है क्योंकि कंगना ने ऋतिक की तस्वीरों और ईमेल को कथित रूप से मीडिया को देने और जानबूझकर उनकी गरिमा को चोट पहुंचाने के लिए अभिनेता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस आयुक्त से संपर्क किया.