मनाली में पहाड़ों के बीच इस आलिशान घर में रहती है कंगना रनौत, देखें INSIDE PHOTOS
बॉलीवुड की क्वीन नाम से फेमस कंगना रियल लाइफ में भी किसी क्वीन से कम नहीं हैं. उन्होंने मानाली में आलीशान आशियाना बनाया है. जो दिखने में किसी महल से कम नहीं लगता.
घर में एक डाइनिंग रूम, फायर प्लेस, जिम और योगा रूम भी है. कंगना ने अपने घर में सजावट के लिए दिल्ली के चोर बाजार से लेकर दुबई तक का सामान लगाया हुआ है.
कंगना के बेडरूम में क्लासिकल आर्मचेयर और जयपुर रग्स कार्पेट रखे हुए हैं. दीवारों पर कस्टमाइज पीस लगाया हुआ है. कंगना ने अपने बंगले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं. घर के इंटीरियर पर खास ध्यान दिया गया है. पहाड़ों के बीच बसा कंगना के घर के अंदर भी पहाड़ी राज्य की झलक देखने को मिलती है.
कंगना के घर में कुल आठ बेडरूम हैं. मेहमानों के बेडरूम को ऑरेंज लेन से डिजाइन कराया गया है. घर के सभी कमरे दुबई स्टाइल में बने हैं. सजावट के लिए देश के कई राज्यों से सामान मंगवाए गए हैं.