बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने कराया ब्राइडल फ़ोटोशूट
ABP News Bureau | 09 Feb 2017 07:55 AM (IST)
1
इस शूट की एक वीडियो भी आई है, नीचे देखें वो वीडियो-
2
दरअसल शादियों के सीज़न में ब्राइडल फ़ोटोशूट का चलन होता है और लोग इसे हाथों हाथ लेते है.
3
देशभर में इन दिनों शादियों का मौसम चल रहा है और बाज़ार के अलावा कई सारी और मैग्ज़ीन्स ऐसे फ़ोटोशूट कर रही हैं.
4
क्वीन और तनु वेड्स मनु जैसी फिल्मों से फिल्म इंडस्ट्री पर अपनी धाक छोड़ने वाली कंगना के अलावा हर्षवर्धन कपूर ने भी जैकलीन फर्नांडिस के साथ बाज़ार मैग्ज़ीन के लिए एक फ़ोटोशूट कराया है.
5
कंगना रनौत ने बाज़ार मैग्ज़ीन के लिए एक फ़ोटोशूट कराया है. ये फ़ोटोशूट एक ब्राइडल (दुल्हन) फ़ोटोशूट है.