Kangana ने लिबास बदल पहनी बिकिनी तो देना पड़ गया मुंहतोड़ जवाब, पहले भी दिखी हैं इस अंदाज में
कंगना रनौत और विवादों का चोली-दामन का साथ है. कंगना कुछ भी करें या कहें, उसपर विवाद होना अब तय है. इस बार भी ऐसा ही हुआ है. दरअसल, कंगना ने अपने मेक्सिको वेकेशन की एक पुरानी बिकिनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी.
इसके अलावा सुशांत केस के बाद सामने आए ड्रग्स केस में भी कंगना ने कई सितारों को सोशल मीडिया के जरिए जमकर भला बुरा कहा था. वह आए दिन करन जौहर, स्वरा भास्कर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और अन्य सेलेब्स से पंगा लेती रहती हैं.
इससे पहले कंगना किसान आंदोलन का समर्थन करने की वजह से दिलजीत दोसांझ से जमकर बहस कर चुकी हैं. दोनों के बीच का झगड़ा काफी चर्चा में आ गया था. कंगना के आरोपों का जवाब दिलजीत ने भी खूब दिया था.
कंगना ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, गुड मॉर्निंग दोस्तों, ज़िंदगी में सबसे बेहतरीन जगहों पर अगर मैं गई हूं तो मैक्सिको उनमें से एक है. यह खूबसूरत लेकिन हैरान करने वाल शहर है, यह तस्वीर तुलुम की है जो मैक्सिको में छोटा सा द्वीप है.
इस तरह के कई कमेंट्स पढ़कर कंगना को गुस्सा आ गया. उन्होंने ट्रोलिंग करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक ट्वीट करते हुए लिखा, कुछ लोग मेरी बिकिनी तस्वीर देखकर मुझे धर्म और सनातन पर लेक्चर दे रहे हैं, अगर कभी माँ भैरवी बाल खोल कर, वस्त्रहीन होकर, ख़ून पीने वाली छवि लेकर सामने आ जाएंगी तो तुम्हारा क्या होगा? तुम्हारी तो फट जाएगी, तुम खुद को भक्त कहते हो? धर्म पर चलो लेकिन उसके ठेकेदार मत बनो.... जय श्री राम.
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, खुद को झाँसी की रानी बोलती है, बिकिनी में तस्वीर अपलोड करते शर्म नहीं आती. वहीं किसी दूसरे ट्रोलर ने लिखा, क्या संस्कार हैं?
इस तस्वीर को देख ट्रोलर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया और संस्कृति का ज्ञान देते हुए भला-बुरा कहने लगे.